छत्तीसगढ़ के कोरबा में, 25-30 टन वजन का 60 फुट लंबा लोहे का पुल चोरी हो गया. इसपुल को दशकों से स्थानीय लोग नहर पार करने के लिए इस्तेमाल करते थे. लेकिन देर रातऔर सुबह के बीच गैस कटर से पुल को काटकर गायब कर दिया गया. ज्यादा जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.