‘बॉर्डर 2’ देखकर बोले लोग - “ये फिल्म नहीं, बवंडर है”
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज़ हुई. सिनेमाघरों तक फिल्म के प्रिंट्स देरी से पहुंचने के कारण इसके सुबह के शो कैंसल हुए. दर्शकों को निराशा भी हुई. मगर जैसे ही ये सब कुछ ठीक हुआ, फिल्म ने तेज़ रफ्तार पकड़ ली.