बलिया मनियार थाने में तैनात सिपाही शैलेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया परतेजी से वायरल हो रहा है. 1 मिनट 48 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में कांस्टेबल नशेकी हालत में कई बार गाली-गलौज करता नजर आ रहा है. लेकिन जब यह वायरल हुआ तोअधिकारियों में हड़कंप मच गया. वीडियो मनियार थाना क्षेत्र के मनियार कस्बे मेंनिर्माणाधीन दुकान का बताया जा रहा है. देखें वीडियो.