पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) को संयुक्त राष्ट्र नेग्लोबल टैररिस्ट घोषित कर दिया है. ये वही शख़्स है जिसे आतंकवादियों की सूची मेंडालने की कोशिश में चीन ने दो बार अड़ंगा लगाया था. लेकिन इस बार जब संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने मक्की को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा तोचीन ख़ामोश रहा.