प्रयागराज के उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाले विजय उर्फ उस्मान चौधरी कोपुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है, मुठभेड़ के बाद यह भी सामने आ रहा है किउस्मान चौधरी का धर्म परिवर्तन किया गया है. उसका असली नाम विजय चौधरी बताया जा रहाहै, इस बीच उस्मान चौधरी की पत्नी का भी बयान सामने आ रहा है, पत्नी का कहना है किउसके पति को जानबूझकर फंसाया गया है और उसका एनकाउंटर किया गया है, घटना के दिनमेरे पति दिन भर घर में है तो वह किसी को कैसे मार सकता है. देखिए वीडियो.