उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बता दिया. साथ हीउन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को खटमल कह डाला. उन्होंने BJPपर पावर ‘जिहाद’ करने का आरोप लगाया. दरअसल 21 जुलाई को पुणे में गृह मंत्री अमितशाह ने उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का लीडर कहा था. उद्धव इसी तंज का जवाब देरहे थे. अहमद शाह अब्दाली ने पानीपत के युद्ध में मराठाओं को हराया था. पूरी खबरविस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.