“लोग मेरे दुकान की रेकी कर रहे हैं. मेरे फ़ोटो अपने चैट ग्रुप में वायरल कर रहेहैं. कह रहे हैं कि बंदा कहीं भी दिखे, तो इसे जान से मार देना. दुकान खोलने पर जानसे मारने की धमकी दी जा रही है.” ये कन्हैया लाल के शिकायती पत्र में लिखा हुआ है.वही पत्र, जो अपनी मौत से कुछ दिनों पहले कन्हैया लाल ने पुलिस को लिखा था. सुरक्षादेने की मांग करते हुए. 28 जून को कन्हैया लाल की उदयपुर में हत्या कर दी गई. उनकासर धड़ से अलग कर दिया गया. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों- मोहम्मदरियाज अख्तारी और मोहम्मद गोस को गिरफ्तार कर लिया है और लोगों से शांति बनाए रखनेकी अपील की है.