सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें कुछ लोग सफेद कुर्ता पायजामा में एकमहिला से हाथापाई करते दिख रहे हैं. ANI के मुताबिक, महिला का नाम तारा यादव है. वोकांग्रेस कार्यकर्ता है. उनके साथ बदसलूकी सिर्फ इसलिए हुई, क्योंकि उन्होंने एकसवाल पूछा था. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तारा यादव का कहना था कि पार्टी रेपके आरोपी मुकुंद भास्कर को टिकट क्यों दे रही है? देखिए वीडियो.