भारत में टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) के 82 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हैंडफुट एंड माउथ डिजीज (HFMD) के लिए आमतौर पर टोमेटो फ्लू शब्द का इस्तेमाल किया जाताहै. इसकी पहचान सबसे पहले केरल में हुई थी. केरल के अलावा तीन और राज्यों मेंटोमेटो फ्लू का पता चला है. टोमेटो फ्लू के मामले देखते हुए केंद्र की ओर सेराज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में टोमेटो फ्लू के लक्षणसे लेकर रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई है. देखें वीडियो.