प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमा नहींहै. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में विश्वविद्यालयों में छात्र इसडॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने पर अड़े हुए हैं. दिल्ली की जेएनयू, जामिया, डीयूऔर अंबेडकर विश्वविद्यालय में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा हुआ.वहीं अब मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) के छात्रों ने शनिवारशाम को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की. ऐसे में इन TISS के छात्रों केखिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने विरोध जताया और जान से मारने की धमकी तक देडाली.