रमेश जारकीहोली. कर्नाटक के पूर्व जल संसाधन मंत्री.इनका एक महिला के साथ आपत्तिजनकअवस्था में वीडियो वायरल हुआ था, तो इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.हालांकि उन्होंने कहा था कि ये वीडियो फेक है. फिलहाल ये जांच का विषय है और पुलिसछानबीन कर रही है. अब इसमें अपडेट ये है कि महिला ने कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराजबोम्मई को एक वीडियो संदेश भेजा है और एक बड़ी डिमांड की है. वो मांग क्या है,जानने के लिए देखिए ये वीडियो.