नेपाल के पोखरा में रविवार, 15 जनवरी को हुए विमान हादसे में 68 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अब तक 68 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. पोखरा अथॉरिटीज के मुताबिक हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है. यती एयरलाइंस का ये विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने की पूरी कोशिश की थी. इस विमान में बतौर सीनियर पायलट कमल केसी थे. उनके साथ को-पायलट अंजू खतिवडा थीं. देखिए वीडियो.