फिल्म का नाम है ‘द स्काई इज़ पिंक’. ये वही फिल्म है, जिसके लिए प्रियंका ने सलमानखान की फिल्म ‘भारत’ छोड़ी थी. उसका ट्रेलर आ गया है. असल घटना से प्रेरित ये फिल्मतो दिलचस्प लग रही है लेकिन इसके बनने के पीछे की कहानी बड़ी हृदय विदारक है. फिल्मकी कहानी, इसके पीछे का आइडिया, फिल्म को बनाने वाले जीवन से जुड़ी एक दर्दनाक घटनाऔर इसमें काम करने वाले लोगों के बारे में हम वीडियो में बात करेंगे.