लेखक सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने दोषीठहराया. मतार ने 2022 में न्यूयॉर्क व्याख्यान मंच पर रुश्दी पर कई बार चाकू सेहमला किया था. जिसकी वजह से रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई. क्या है मामला?जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.