अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एप्पल के CEO टिम कुक को कड़ीचेतावनी दी है (Trump Tarrif on iPhone). ट्रंप ने कहा कि अगर एप्पल भारत या किसीदूसरे देश में iPhone बनाना जारी रखता है और उन्हें अमेरिका में बेचता है, तो कंपनीको 25% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. क्या है मामला? जानने के लिए पूरी रिपोर्टदेखिए.