दी लल्लनटॉप शो: नरेंद्र मोदी और खड़गे ने अपने भाषण में नेहरू पर क्या कहा?
आज यानी 18 सितंबर को 144 पिलर वाले पुराने संसद भवन के दरवाजे आखिरी बार संसदीय कार्रवाई के लिए खुले. अगले दिन से सभी को संसद की नई बिल्डिंग में बैठना है. पुरानी बिल्डिंग शायद एक अजायबघर में तब्दील होने वाली है, ऐसा आसमान में उड़ने वाले पंछी बताते हैं.