जी20 आयोजन का समापन हो चुका है. प्रधानमंत्रियों-राष्ट्रपतियों के हवाई जहाज अपनी-अपनी यात्राओं की उड़ान उड़ चुके हैं. हमारे देश से जाते मेहमान बहुत सारी बातें छोड़ गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर में एक रिव्यू मीटिंग करवाने का आह्वान किया है, ये मीटिंग इन्हीं जी20 देशों के बीच होगी, ऐसी प्रस्तावना है. देश कितने सहमत होंगे? अभी नहीं पता. साथ ही जी20 की मीटिंग से अलग प्रधानमंत्री ने देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.