क्या आपने नोटिस किया है कि हाल के सालों में कैलेंडर में जैसे त्योहार आते हैं, नत्थी हो कर विवाद भी आ जाते हैं. शिवरात्री हो, दिवाली हो, रामनवमी या बकरीद. और, ये केवल सोशल मीडिया पर होने वाला झगड़ा नहीं है. बीती रामनवमी के बाद हमने बंगाल और बिहार में हिंसा की छोटी-बड़ी घटनाएं देखी हीं. सोशल मीडिया का विवाद तो शाश्वत हैं.