आज यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने दो अहम फैसलों का उल्लेख किया, वो भी संसद के विशेष सत्र, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले. फिर बात करेंगे सेब अखरोट की. सरकार ने इनकी इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती कर दी है. मतलब इनको अमरीका से मंगाना सस्ता होगा. अब देश के किसान चिंतित हैं कि सरकार उनसे उनकी आजीविका छीन रही है. और ये भी समझेंगे कि छोटी-छोटी चीजें भारत और अमरीका के संबंधों के लिए कितनी जरूरी हैं? क्योंकि जब लोग पीएम मोदी और जो बाइडन के किसी खास वीडियो को देश के सम्मान और अपमान से जोड़ रहे हों, या इंदिरा गांधी और रिचर्ड निक्सन के डायलॉग से देश और प्रधानमंत्री पद की गरिमा आंक रहे हों, तो ध्यान सही बातों की ओर खींचना जरूरी है. बातें हैं देश का किसान, देश के उत्पाद, और देश के ग्राहक और इन सबके केंद्र में कुछ सरकारी फैसले.