आज लल्लनटॉप शो में दो मुद्दों पर बात करेंगे. भारतीय मूल के 18 लाख लोग इस समयकनाडा में रह रहे हैं . और ये संख्या हम उस समय आपके सामने रख रहे हैं, जब भारत औरकनाडा के बीच तनाव का बढ़ना तय हो गया है. कैसे? भारत के एकदम ताज़ा कदम, वीज़ा बैनकरने के कदम के बाद. अब ये बातें होने लगी हैं कि भारतीय मूल के लोग जो इस समयकनाडा में हैं, क्या उन्हें कोई खतरा है? क्या भारतीय भी कनाडा नहीं जा सकेंगे?कनाडा का अगला कदम क्या होगा? और इसके बाद बात करेंगे संसद की. जहां स्पेशल सेशन केआखिरी दिन महिला आरक्षण बिल आज राज्यसभा में आया. और राजनीतिक खेमों की बहस केकेंद्र में आ गया. विपक्ष ने - ज़ाहिर है - केंद्र सरकार के मंसूबों पर सवाल उठाए किअगर बिल को अगले कुछ सालों तक लागू ही नहीं किया जा सकता है, तो लाया किसलिए जा रहाहै. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या जवाब दिया? क्या बहसें हुईं? सब जानिए आज केशो में.