जनादेश. ये शब्द अपने बहुत सारे मतलब लेकर आता है. जैसे मतलब ये कि राजनीतिकजानकारी रखने का दावा करने वाले धराशायी हो जाते हैं. मतलब ये भी किग्राउंड-ग्राउंड चप्पे-चप्पे घूमने वाले पत्रकार भी गलत हो जाते हैं. और मतलब ये भीकि एग्जिट पोल भी धरे के धरे रह जाते हैं जब देश का जन अपना आदेश दर्ज कराता है. आजयानी 3 दिसंबर को आए 4 राज्यों के चुनावी नतीजे आए, तो जनादेश की ये व्याख्याएंएकदम साफ हो गई. और ये साफ हो गया कि देश के तीन बड़े राज्यों यानी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बैठेगा, और एक राज्यतेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकार. आज शो में हम चारों राज्यों की किस पार्टीकी जीत क्यों हुई इसी पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.