The Lallantop
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: PM मोदी और BJP ने कैसे पलटी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बाज़ी?

तेलंगाना में कांग्रेस के सामने CM केसीआर की पार्टी कमाल क्यों नहीं दिखा पाई?

3 दिसंबर 2023 (Published: 23:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

जनादेश. ये शब्द अपने बहुत सारे मतलब लेकर आता है. जैसे मतलब ये कि राजनीतिक जानकारी रखने का दावा करने वाले धराशायी हो जाते हैं. मतलब ये भी कि ग्राउंड-ग्राउंड चप्पे-चप्पे घूमने वाले पत्रकार भी गलत हो जाते हैं. और मतलब ये भी कि एग्जिट पोल भी धरे के धरे रह जाते हैं जब देश का जन अपना आदेश दर्ज कराता है. आज यानी 3 दिसंबर को आए 4 राज्यों के चुनावी नतीजे आए, तो जनादेश की ये व्याख्याएं एकदम साफ हो गई. और ये साफ हो गया कि देश के तीन बड़े राज्यों यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बैठेगा, और एक राज्य तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकार. आज शो में हम चारों राज्यों की किस पार्टी की जीत क्यों हुई इसी पर बात करेंगे. देखिए वीडियो. 
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement