फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर खूब बवाल हो रहा है. फिल्म में उन महिलाओं की कहानीदिखाने का दावा किया गया है जिन्होंने इस्लाम कबूल किया और फिर इराक और सीरिया जाकरआतंकी संगठन ISIS जॉइन कर लिया. इस फिल्म का टीजर नवंबर 2022 में लांच हुआ था. टीजरमें दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई महिलाओं ने इस्लाम धर्मकबूल किया. इसके बाद इन्हें सीरिया ले जाकर ISIS में शामिल करवाया गया.