डायरेक्टर समर खान ने हाल में अपनी फिल्म इस Shaurya पर बात की. समर ने बताया किमुझे लगता है 'शौर्य' सही वक्त पर रिलीज़ हो गई. अब इस फिल्म को बनाना मुश्किलहोगा. उन्होंने फिल्म के एक 8 मिनट लंबे मोनोलॉग सीन पर भी बात की. जिसमें केकेमेनन का किदरार ब्रिगेडियर रूद्रा, अपने आरोपों पर सफाई देने के दौरान देता है.क्या बताया समर ने? खुद केके ने इस सीन पर क्या बताया? देखिए वीडियो.