आज के खर्चा-पानी में देखिए, क्या कथित रिश्वतखोरी मामले में अडानी ग्रुप बेदागसाबित होगा? अडानी की टीम अमेरिका में क्या करने गई है? अडानी की टीम ने ट्रंपप्रशासन से क्यों मुलाकात की है? क्या रिश्वत मामले में अडानी को क्लीन चिट मिलनेवाली है? जानेंगे गौतम अडानी से जुड़ा रिश्वतखोरी से जुड़ा पूरा मामला क्या है?अडानी ग्रुप के स्टॉक्स 14% तक क्यों उछल गए हैं? देखिए आज का शो.