ये उन दिनों की बात है जब भारत में कोविड की पहली लहर चल रही थी. लोग कोरोना की वजहसे अपनों को खो रहे थे और कुछ नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में उत्तर प्रदेश केप्रयागराज में बैठे कुछ टीचर्स के मन में ये विचार आया कि क्यों ना उन टीचर्सपरिवारों के लिए कुछ किया जाए जिन्होंने अपनों को खो दिया है और एक तरह से आर्थिकतंगी से जूझ रहे हैं. इसी विचार के साथ 26 जुलाई 2020 को प्रयागराज केटीचर विवेकानंद आर्य ने अपने साथी टीचर्स महेंद्र वर्मा, सुधेश पांडे और संजीव रजकके साथ मिलकर एक ऐसा मंच तैयार किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक टीचर्स कोइस मंच से जोड़ा ताकि उन साथी टीचर्स के परिवारों की मदद की जा सके जो अब इस दुनियामें नहीं हैं. इस मंच को नाम दिया गया 'Teacher Self Care Team' (TSCT).