विशाल कृष्णा रेड्डी लोग इन्हें एक्टर विशाल के नाम से जानते हैं. इन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. लोग इन्हें इनकी एक्शन फिल्मों के लिए जानते हैं. इनकी कुछ प्रचलित फिल्में जो हिंदी भाषा में डब होने के बाद काफी फेमस हुई जैसे सत्यम्, थोरणाई, समर, पांडिया नाडु. डायरेक्टर बाला के उनकी फिल्म अवान इवान के लिए उन्हें नॉर्वे तमिल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी मिला है. देखें वीडियो.