झारखंड में तबरेज़ अंसारी की मॉब-लिंचिंग के बाद हुई मौत के मामले में नई जानकारीसामने आई है. पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक तबरेज़ के शरीर में कोई अंदरूनी घावनहीं हुआ था. 18 जून को सरायकेला के धतकीडीह गांव में भीड़ ने पीट-पीटकर तबरेज़अंसारी की हत्या कर डाली थी. भीड़ ने पीटते वक्त ज़बरदस्ती जय श्री राम और जय श्रीहनुमान के नारे लगवाए थे. तबरेज़ पर बाइक चुराने की कोशिश करने का आरोप था. पीटनेवाली भीड़ में शामिल 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. देखिए वीडियो.