'लल्लनटॉप अड्डा' पर हमारी मेहमान थी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर. इस इंटरव्यू में स्वरा ने शाहरुख खान के सुपरस्टारडम और और सलमान खान के साथ वायरल डांसिंग वीडियो के बारे में बात की. स्वरा ने अमेजन प्राइम हाल ही में आई अपनी वेब सीरीज़ 'रसभरी' पर प्रसून जोशी द्वारा की गई टिप्पणी पर भी अपनी बात कही. इस इंटरव्यू में स्वरा ने अपनी नई वेब सरीज़ फ्लैश के बारे में विस्तार से बात की है. स्वरा इसमें एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आने वाली हैं. इसे दानिश असलम ने डायरेक्ट किया है. यह वेब सरीज़ 21 अगस्त 2020 को इरोज़ नाउ पर रीलीज़ होने वाली है. देखें सौरभ द्विवेदी के साथ स्वरा भास्कर का यह 'लल्लनटॉप' इंटरव्यू.