अगली सुर्खी उत्तर प्रदेश से है. प्रयागराज में आज दिन दहाड़े गोली चल गई. बहुचर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई. उमेश को पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी. दो गनर उनके साथ थे. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है. उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुई.