इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2. इस वायरस के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्य एडवाइज़री जारीकर चुकी हैं. आज दिल्ली सरकार ने भी इस वायरस को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं.जिसके मुताबिक दिल्ली सरकार ने कहा है कि- 60 साल से अधिक उम्र और फेफड़ों से जुड़ी किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे लोगों कोसावधान रहने की जरूरत है.-लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम जाएं.- अगर आपको खांसी-जुकाम है तो सार्वजनिक जगहों पर चीजों या किसी भी सरफेस को नाछूएं.- समय-समय पर हाथ धोते रहें.- हाथ को आंख-नाक पर ना लगाएं.