पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. बीती 30 मार्च को देश में कोविड-19 के ऐक्टिव केसों की संख्या साढ़े 13 हजार थी. आज की तारीख यानी 4 अप्रैल को ऐक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 हजार से ज्यादा हो गई है. ऐक्टिव केस यानी जो व्यक्ति फिलहाल वायरस से संक्रमित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4 अप्रैल को देशभर से 3,038 नए केस दर्ज किए गए.