महाराष्ट्र के चंदूर में एक कॉलेज है. विमेन्स आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज. यहां 14फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर छात्राओं को एक शपथ दिलाई गई. लव मैरिज न करने की.कॉलेज की फैकल्टी ने छात्राओं को शपथ लेने के लिए कहा कि वो किसी ऐसे लड़के से शादीनहीं करेंगी, जो उनसे दहेज मांगेगा. इसमें प्यार न करने और लव मैरिज न करने की भीबात शामिल थी. देखिए वीडियो.