राजू पाल हत्याकांड में के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने अतीकअहमद के दो बेटों को हिरासत में लिया है. पुलिस अब तक 14 संदिग्ध लोगों को इस मामलेमें पकड़ चुकी है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार, 24 फरवरी को ये हमला तबहुआ, जब उमेश कोर्ट से वापस लौट रहे थे. बताते हैं कि उमेश पाल जैसे ही अपने घर केपास पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने पहले तो उनकी कार पर गोलियों से हमला किया. फिर जबउमेश अपने गनर के साथ कार से निकले और अपने घर की ओर भागे, तो बदमाशों ने उन पर बमफेंके. स्थानीय लोगों ने तीनों को तुरंत स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्तीकराया. इलाज के दौरान उमेश पाल और उनके गनर संदीप मिश्रा की मौत हो गई. दूसरे गनरराघवेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.