क्रिकेट के मैदान पर 15 मई का इतिहास पुराना है. 1948 में एशेज़ में एक दिन मेंऑस्ट्रेलिया का 721 का स्कोर हो या फिर 1999 क्रिकेट विश्वकप में इंडिया और साउथअफ्रीका का हिस्टोरिकल मैच. लेकिन 15 मई का एक और बड़ा इतिहास है. जो भारत कीविमेन्स टीम ने लिखा है. इतिहास भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड वाला. 15मई, 2017 के दिन पॉशेफस्ट्रॉम में भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया.इसमें ऑल-राउंडर दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने पहले विकेट के लिए 320 रन जोड़े थे.ये क्रिकेट इतिहास में ओपनिंग पार्टनरशिप का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. पूरी खबरदेखें वीडियो में.