सोशल मीडिया पर SSC के छात्र PM मोदी से रोजगार मांग रहे हैं. बाकायदा ट्विटर परहैशटैग ट्रेंड गो रहा है, जिसमें लिखा है- मोदी रोजगार दो (‘#modi_rojgar_do). ये21 फरवरी से ही ये ट्रेंड हो रहा है. अब तक 20 लाख से भी ज्यादा ट्वीट किए जा चुकेहैं. लोगों का कहना है कि इस ट्रेंड को अगले लेवल पर ले जाना है. 25 फरवरी को येस्टूडेंट्स कुछ प्लान कर रहे हैं. इसमें बता दें कि सिर्फ छात्र ही नहीं टीचर्स भीशामिल हैं. देखिए वीडियो.