रूस की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी गामालेया इंस्टीट्यूट ने सिंगल डोज़ वैक्सीन बनाई है और इसे नाम दिया है स्पूतनिक लाइट. अब रूस ने इस वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. गामलेया इंस्टीट्यूट का दावा है कि ये वैक्सीन करीब 80 प्रतिशत तक असरदार है. तो भारत में ये वैक्सीन कब आएगी, आएगी भी या नहीं. इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पर इस वैक्सीन को लेकर लोगों में जिज्ञासा ज़रूर बढ़ गई है. तो चलिए, उन्हीं कुछ सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं जो इस वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में आ रहे हैं. देखिए वीडियो.