कोरियाई लेखिका हान कांग ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिल गया?
Literature Nobel Prize 2024: नोबेल पुरस्कार देने वाली रॉयल स्वीडिश एकेडमी ने Han Kang के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “ये सम्मान हान के पैनेपन से भरे काव्यात्मक गद्य के लिए है, जिसमें अतीत के ट्रॉमा से मुठभेड़ भी है और मानव जीवन की कोमलता भी हमारे सामने ज़ाहिर होती है.”