राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र है. इससे ठीक पहले राज्य की राजनीति मेंदो बड़ी घटनाएं हुई हैं. एक को कांग्रेस में सुलह के कदम की ओर देखा जा रहा है.इसके तहत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में जांचबंद कर दी है. दूसरे कदम को बीजेपी में गुटबाजी का संकेत कहा जा रहा है. इसमेंपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के 12 विधायक गुजरात चले गए हैं. इन सबके बीचअशोक गहलोत खेमे के विधायक जैसलमेर और सचिन पायलट गुट के दिल्ली एनसीआर में जमे हुएहैं. देखिए वीडियो.