तमिलनाडु के कोयंबटूर में जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन से पिछले 8 साल में कई लोगगुमशुदा हुए हैं. ऐसा तमिलनाडु पुलिस ने मद्रास हाई कोर्ट को बताया है. गुरुवार, 21मार्च को एक मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि साल 2016 सेकोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन से छह लोग लापता हुए हैं. पुलिस ने जस्टिस एमएस रमेश औरजस्टिस सुंदर मोहन की बेंच के सामने मौखिक रूप से ये दलील दी. पुलिस ने कोर्ट को येभी बताया कि इन 6 लोगों की गुमशुदगी के मामलों की जांच पहले से ही चल रही है. देखेंवीडियो.