पाकिस्तान के डॉक्टर शकील अफरीदी. 2011 में अफरीदी ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन कोमारने में अमेरिकी सेना की मदद की थी. तब तो अफरीदी को करोड़ों रुपए इनाम मिलना तयहुआ था. लेकिन अब नौ साल बाद यही आदमी पाकिस्तान की एक जेल में कैद है, भूखे मरनेकी नौबत आ चुकी है. अफरीदी ने जेल में हंगर स्ट्राइक कर दी है. आमरण अनशन.