सलमान खान की नई फिल्म आ रही है. नाम है ‘अंतिम: दी फाइनल ट्रुथ’. फिल्म में सलमानके किरदार को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे. उन सभी पर अब फुल स्टॉप लगा दिया गया है.फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ करके. कल शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया.शेयर करने वाले थे आयुष शर्मा. जो रिश्ते में सलमान के जीजा हैं और इस फिल्म मेंउनके को-स्टार. देखिए वीडियो.