लखनऊ और दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस जबसे चली है, तब से उसे लेकर कई खबरें उड़रही हैं. उन्हीं में से एक है कि तेजस अगर किसी भी प्लेटफॉर्म से निकलेगी तो उसेसबसे पहले प्रायोरिटी दी जाएगी. यानी कि उसे ही सबसे पहले निकाला जाएगा. लेकिनहकीकत ये नहीं है, वीडियो में पूरी हकीकत डिटेल में जानिए.