हरियाणा में रोहतक के टिटौली गांव में 10 दिनों में 40 लोगों की मौत हो चुकीहै. गांववालों में लगातार हो रही मौतों की दहशत समाई हुई है. इन मौतों का कारण अभीस्पष्ट नहीं है. लेकिन सबमें एक बात कॉमन है. बुखार के बाद तबियत बिगड़ी और जान चलीगई. गांववालों में चर्चा है कि ये मौतें कोरोना से ही हुई हैं. मरने वालों मेंबुजुर्ग, अधेड़, महिलाएं और युवा सभी शामिल हैं. जिनकी मौत हुई, उनमें 6 से 7 लोगोंकी उम्र 40 साल से भी कम थी. वीडियो देखिए.