हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्या (Rohit Arya) अब राजनीति में आ गए हैं. जज आर्यापहले भी चर्चा में रहे हैं. उनके ‘फटकार’ लगाने वाले वीडियो कई दफा वायरल हए हैं. अब यही जज रिटायर होने के बाद फिर चर्चा में हैं. उन्होने मध्य प्रदेश के भोपालमें शनिवार, 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन(Rohit arya Former HC judgeJoins BJP) कर ली है. जज आर्या 3 महीने पहले ही रिटायर हुए थे. उनकी शपथ के दौरानराज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे.