राशिद खान. लिमिटेड ओवर्स में दुनिया के सबसे खतरनाक बोलर्स में से एक. राशिद अक्सरगेंद से अपनी टीम को मैच जिताते आए हैं. लेकिन 27 अप्रैल, बुधवार को उन्होंने बल्लेसे कमाल कर दिया. राशिद ने अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ सिर्फ 11गेंदों पर 31 रन कूटकर गुजरात को पांच विकेट से जीत दिला दी. देखिए वीडियो.