बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेयको कथित एनकाउंटर में यूपी पुलिस STF ने मार गिराया है. राकेश पांडेय बाहुबलीमुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी और शार्प शूटर था. रिपोर्ट के मुताबिक,ये कथित एनकाउंटर लखनऊ के सरोजनी नगर में हुआ. देखिए वीडियो.