बीजेपी के आठ उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha electionUP) में जीत हासिल की. समाजवादी पार्टी के भीतर टूट की खबरें भी आईं. इस सब के बीचबीजेपी के संजय सेठ को जीत मिली. वो 29 वोट मिलने के बाद भी चुनाव में जीत गए.हालांकि प्रथम वरीयता के लिए 37 वोटों की जरूरत थी. तो फिर वो ये चुनाव जीते कैसे,पूरी खबर वीडियो में.