राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के रिजल्ट आ गए हैं. बीजेपी ने दोनों में ही सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है. इन नतीजों से BJP ने दो दशक पुराना एक मिथक तोड़ दिया है. मिथक ये था कि जिस पार्टी की राज्य में सरकार होती है, पंचायत चुनाव वही जीतती है. इन चुनाव नतीजों के बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्या मायने हैं? क्यों सत्ता में रहते हुए भी कांग्रेस उस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई? और इस नतीजों का कांग्रेस पार्टी और सरकार पर क्या असर होगा? आइए जान लेते हैं, इस वीडियो में.