राजस्थान के बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के दो कथित ‘अश्लीलवीडियो’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें एक वीडियो 6 मिनट और दूसरा 53सेकेंड का है. आरोप लगाया जा रहा है कि इन दोनों वीडियो में मेवाराम ही हैं औरलड़कियों के साथ गलत हरकत कर रहे हैं. इन वीडियोज़ में महिला भी नजर आ रही हैं. येवीडियो सोशल मीडिया पर तब आया है, जब 15 दिन पहले ही मेवाराम जैन के खिलाफ रेप केसदर्ज हुआ था. उनके अलावा आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ़ पॉक्सोऔर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज़ हुआ था. उसी FIR में पीड़िता ने 2 अश्लील वीडियोज़का जिक्र किया था. दावा किया जा रहा है कि ये दोनों वीडियोज़ उसी केस से जुड़े हैं.जानने के लिए देखें वीडियो.