स्पेशल सीरीज़ ‘क़िस्सागोई’ में आपको लखनऊ समेत दुनिया जहान के किस्से सुनाएंगे. ये कहानियां आप तक पहुंचाएंगे ‘क़िस्सा-क़िस्सा लखनउवा’ किताब के लेखक और मशहूर दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी. आज की सीरीज़ में किस्सा सुनिए मशहूर तबलानवाज़ अहमद जान थिरकवा साहब और मशहूर गायिका जद्दनबाई का. जब एक सनकी नवाब के यहां गाने के लिए पहुंची और उनके गाने के बोल सुनकर थिरकवा साहब ने बचा लिया. देखिए ये मजेदार किस्सा.